Bihar Assembly Election: बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान के बाद से सभी पार्टिंयां सीट बंटवारे में लगी हुई है। एनडीए और इंडिया गंठबंधन में इस बार सीट बंटवारा को लेकर खासी दिक्कत देखने को मिल रही है। सभी दल अधिक से अधिक सीट से लड़ना चाहते हैं। इस बीच एनडीए को लेकर अच्छी खबर आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, एनडीए में सीट बंटवारे की तस्वीर लगभग साफ हो गई है। सूत्रों के मुताबिक, कुल 243 सीटों में से 235 सीटों पर समझौता तय हो चुका है, जबकि आखिरी 8 सीटों को लेकर पेच फंसा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, अब तक के समीकरण के मुताबिक, JDU को 102, BJP को 101, LJP को 24, HAM को 8 और कुशवाहा को 8 सीटें मिलने की संभावना जताई जा रही है। हालांकि, सूत्रों का यह भी कहना है कि अगर जीतन राम मांझी (HAM) और उपेंद्र कुशवाहा अपनी शर्तों पर अड़े रहते हैं, तो बीजेपी और जेडीयू अपने खाते से एक-एक सीट देने पर विचार कर सकते हैं। यही वजह है कि बातचीत का अंतिम दौर अभी भी जारी है।
नया समीकरण कुछ इस तरह हो सकता है…
JDU – 101,
BJP – 100,
LJP – 27 या 28,
HAM – 7 या 8,
कुशवाहा – 6 या 7.
नीतीश कुमार ने फिर मारी बाजी!
राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इस बार भी नीतीश कुमार ने सीट बंटवारे की बाजी बीजेपी से आगे बढ़कर खेली है। जेडीयू न केवल अपनी पारंपरिक सीटें बचाने में सफल रही है, बल्कि मांझी और कुशवाहा को साधकर एनडीए के भीतर अपनी स्थिति भी मजबूत कर ली है। सूत्रों का कहना है कि अगर अगले 24 से 48 घंटे में इन आखिरी 8 सीटों पर सहमति बन जाती है, तो एनडीए सीट बंटवारे का औपचारिक ऐलान किसी भी वक्त कर सकता है।







